Karobar Tips

Business Tips & Tricks – A Step Towards Self-Reliance

Beauty-Parlour-KarobarTips

How to start Beauty Parlor Business – you can earn good money from beauty treatment – ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय कैसे शुरू करें – सौन्दर्य उपचार से भी कर सकते है अच्छी कमाई

आज के इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में जहाँ एक तरफ दफ्तर और घर के कामकाज का बोझ और तनाव वक्त से पहले ही हर इन्सान के चेहरे की ताजगी और खूबसूरती छीनता जा रहा है वहीँ दूसरी तरफ वातावरण में बढ़ रहा प्रदुषण रही सही कसर पूरी कर देता है. इसलिए आज के दौर में हर इंसान अपनी लुक को लेकर बहुत चिंतित है और अपनी सुंदरता और स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयत्न कर रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय (Beauty Parlor Business) एक बहुत ही अच्छे विकल्प के रूप में सामने आया है।

ब्यूटी पार्लर क्या होता है ?
What is Beauty Parlor ?

ब्यूटी पार्लर ऐसे स्थान को कहा जाता है जहाँ पर कोई व्यक्ति अपनी शारीरिक सुन्दरता और रखरखाव संबंधित किसी भी प्रकार की सुविधा लेने के लिए जाता है या दुसरे शब्दों में कहें तो ब्यूटी पार्लर वह जगह या दुकान होती है जहाँ व्यक्ति सुंदर दिखने के लिए किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की सेवाएं लेने के लिए जाता है। उस स्थान पर सेवाएं देने वाले व्यक्ति को ब्यूटीशियन कहा जाता है, जो ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके व्यक्ति की सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है, और इन सेवाओं के बदले में पैसे लेता है। आमतौर पर ब्यूटीशियन का काम लड़कियों का काम कहा जाता है लेकिन आजकल इस काम में लड़के भी हाथ आजमाने लगें हैं ।

ब्यूटी पार्लर में आप खूबसूरती से सम्बन्धित सभी तरह की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं. फेशियल, वलीचिंग, वैक्सिंग, बालों की स्टाइलिश कटिंग, कलरिंग और स्ट्रेटनिंग, आइब्रो, मैनीक्योर, पेडीक्योर और मसाज जैसी सभी सुविधाएँ ब्यूटी पार्लर में उपलब्ध हैं । शादी विवाह के समय दुल्हन को तैयार करने के लिए सभी सेवाएं हम एक पार्लर से ले सकते हैं। आजकल तो दुल्हों को सजाने सवांरने के लिए भी बहुत से पार्लर खुल गये हैं 

ब्यूटी पार्लर व्यवसाय में डिमांड और कॉम्पीटिशन
Demand and Competition in Beauty Parlour Business

खुद को दूसरो से बेहतर और सबसे बेस्ट दिखने की होड़ आज पूरी दुनिया में मची हुई है इस दौड़ में पुरुष भी पीछे नहीं है. शादी, पार्टी, समारोह या त्योहार ऐसे सभी मौकों पर लोग तैयार होने के लिए ब्यूटीशियन का सहारा लेते हैं. शादीयों में दुल्हन का मेकओवर करने के लिए लोग हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं जहाँ पर दुल्हन को सिर से पैर तक तैयार किया जाता है. पिछले कुछ सालों से दुल्हे का मेकओवर करने का चलन भी शुरू हो गया है.  इसलिए ब्यूटी पार्लर व्यवसाय को हम बिना किसी संकोच के कर सकते हैं और एक स्वावलंबी जीवन की पहल हो सकती है।

                आज के समय में ऐसा कोई क्षेत्र या जगह नहीं है कि जहां कोई कॉम्पीटिशन ना हो. इसलिए हमें इस व्यवसाय में भी इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि हमारा पार्लर बेस्ट बना रहे. हम लोगों को एक ही जगह ज्यादा से ज्यादा सेवाएं प्रदान करवाएं. आपका कस्टमर अगर आपके पार्लर में आता है तो वो पूर्णतया संतुष्ट होकर ही जाए।

ब्यूटीशियन बनने के लिए ट्रेनिंग या कोर्स
Training or course to become a beautician

चाहे समय कैसा भी हो लेकिन लड़कियों में सजने संवरने का शौक कभी ख़त्म नहीं हो सकता और पर्सनैलिटी को निखारने के शौक से लड़के भी आज पीछे नहीं है। इसलिए बहुत सारे लड़के और लड़कियां अपना कैरियर भी इस फील्ड में बनाना चाहते हैं। ये उन सभी के लिए एक अच्छा विकल्प है जो मेकअप, स्किन-केयर, हेयर स्टाइल में अत्याधिक रुचि रखते हैं।

आइए अब इस क्षेत्र में कौन-कौन सी योग्यताओं की आवश्यकता है उस विषय पर चर्चा करते हैं।

एक अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए आपको किसी इंस्टीट्यूट से  इसका कोई कोर्स या ट्रेनिंग लेनी होगी. अलग अलग इंस्टीट्यूटस में ब्यूटीशन के कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक हो सकती है । इस क्षेत्र में मांग बढ़ने के कारण बहुत सारे ब्यूटी पॉर्लर ने अपना खुद का ट्रेनिंग सेंटर चलाना शुरू कर दिया है जहां पर वे लड़कियों को ब्यूटीशन और ब्यूटी पार्लर के काम की ट्रेनिंग और पूरा कॉर्स भी करवाते हैं।

इस कोर्स को करने के लिए किसी खास योग्यता की जरुरत नहीं पड़ती । इसमें  केवल ब्यूटी पॉर्लर का एक ऐसा कोर्स करना पड़ता है जिसके जरिए आप ब्यूटीशन के सारे तरीको व तकनीकों की जानकारी लें सके।

अगर आप 10वीं या 12वीं पास है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। आप भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत स्किल इंडिया अभियान के तहत भी इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं।

यदि आप सरकार द्वारा चलाई गई योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने इलाके में ऐसे ट्रेनिंग सेंटर को सर्च करना होगा जहां इन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

ब्यूटीशियन कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस संस्थान से कोर्स कर रहे हैं क्योंकि सरकारी संस्थानों में जहां बहुत कम फीस लेकर कोर्स करवाए जाते हैं वहीं प्राइवेट संस्थानों में काफी अधिक फीस वसूली जाती है। आमतौर पर ब्यूटीशियन का कोर्स 10,000/- से लेकर 30,000/- तक में हो जाता है, लेकिन कई प्राइवेट संस्थान ऐसे भी हैं जहां 3 महीने के मेकअप कोर्स करवाने के लिए 50,000/- से लेकर 1,00,000/- तक की फीस ली जाती है।

Facial-Beauty-Parlor-Business-KarobarTips

ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट

यह तो सर्वविदित है कि यदि आप अपना कैरियर ब्यूटी इंडस्ट्री में बनाना चाहते हैं तो आपको ब्यूटीशियन का कोर्स करना पड़ेगा, लेकिन अगर यह कोर्स किसी विशेष या प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट से किया जाए तो सोने-पे-सुहागा वाली बात होगी। आप इस कोर्स को करने के बाद अपनी प्रैक्टिस किसी भी पॉर्लर में कर सकते है लेकिन पहले आपको किसी भी अच्छे व प्रसिद्ध संस्थान से ब्यूटीशियन का कोर्स करना पड़ेगा। कुछ मुख्य व प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट की जानकारी :

ब्यूटीशियन के कोर्स में सबसे महत्वपूर्ण होता है कि आपको स्किन के बारे में सही व पूरी जानकारी हो। स्किन की सही देखभाल और स्किन प्रोब्लेम्स के सही उपचार की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। ब्यूटीशियन के कोर्स में आपको निम्न चीजें सिखाई जाती है।

  • स्किन एनाटॉमी (Skin Anatomy)
  • स्किन केयर (skin care)
  • हेयर स्टाइल (hair style)
  • हेयर कलरिंग (hair coloring)
  • हेयर केयर (hair care)
  • बेसिक मेक-अप (basic make-up)
  • पेडीक्योर/मैनीक्योर (Pedicure / Manicure)
  • कॉस्मेटोलॉजी (cosmetology)
  • फेशियल (facials)
  • बलीचिंग (bleaching)
  • मेंहदी डिज़ाइनस (henna designs)

 जैसे ही ब्यूटीशियन का कोर्स कर फील्ड में उतरते हैं तो हो सकता है कि शुरूआत में आपको ज्यादा सैलरी ना मिले लेकिन जैसे ही इस फील्ड में आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है वैसे ही आपकी कमाई भी बढ़ती चली जाती है। शुरूआत में आपकी सैलरी 15,000/- से 20,000/- तक हो सकती है लेकिन आप अपने अनुभव के आधार पर 50,000/- से लेकर 1 लाख तक भी कमा सकते है। इस क्षेत्र में अगर एक बार आपकी पहचान बन जाती है तो आपकी आपकी कमाई की कोई सीमा नहीं है क्योंकि तब लोग आपको अपने मेकअप और ट्रीटमेंट के लिए मुंह मांगे दाम देने को भी तैयार होंगे।

ब्यूटी पार्लर व्यवसाय के लिए स्थान का चयन
Location for Beauty Parlor Business

कहा जाता है कि जो दिखता वही बिकता है। इसलिए आवश्यक है ब्यूटी पार्लर व्यवसाय (Beauty Parlor business) के लिए इलाके की इसे चहल-पहल वाली जगह का चुनाव करें, जगह ऐसी हो जहां आम तौर पर लोगो का आना जाना लगा रहता हो। लेकिन अगर आपमें एक अच्छे ब्यूटीशियन के गुण हैं तो लोग इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कहीं भी आ सकते हैं, इसलिए आप चाहें तो ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय (Beauty Parlor business) अपने घर पर भी खोला जा सकता है। एक सामान्य ब्यूटी पार्लर  जिसमे सिर्फ 2 वर्किंग स्टेशन हो उसके लिए कम से कम 20 फुट X 20 फुट की जगह चाहिए होती है  

ब्यूटी पार्लर व्यवसाय के लिए लाइसेंस
Licenses for Beauty Parlor Business

  • GST Registration
  • MSME Registration
  • Business Registration
  • Professional Tax
  • Trade License from Municipal Office
  • Shop & Establishment Letter

ब्यूटी पार्लर व्यवसाय के लिए आवश्यक उपकरण
Essential Tools for Beauty Parlor Business

  • Facial Chair
  • Facial Bed
  • Hair Cutting Machine
  • Hair Drier
  • Body Massager
  • Head Steamer
  • Facial Steamer
  • Galvanic Machine
  • Shampoo wash unit
  • Galvanic Electrolysis hair removal machine
  • Ultrasonic machine for facial
  • Skin Analyzer Machine
  • Hair Strengthening Machine
  • Rotating Chair
  • Refrigerator
  • Fitting and Furniture
Manicure-Beauty-Parlor-Business-KarobarTips

ब्यूटी पार्लर में रोज़ाना इस्तेमाल होने वाला सामान
Daily use items in beauty parlor

  • बाल स्प्रे (Hair Spray)
  • बाल धोने के लिए शैंपू (Hair Shampoo)
  • चेहरे के लिए विभिन्न प्रकार की क्रीम व लोशन (Face creams and lotion)
  • बालों को हटाने के लिए वैक्स (Hair Removing Wax)
  • हाइड्रोजन पेरो1साइड (Hydrogen Peroxide)
  • बालों के लिए जैल (Hair Gel)
  • परमिंग लोशन (Perming Lotion)
  • अलग-अलग प्रकार के तौलिये (Different types of Towels)
  • दस्ताने (Gloves)

ब्यूटी पार्लर व्यवसाय पर आने वाली लागत
Cost for Beauty Parlor Business

जब आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर लेते हैं तो आवश्यकता होती है एक पार्लर खोलने की। एक अच्छा और गुणवत्ता से भरपूर पार्लर खोलने के लिए 5-6 लाख रुपयों तक के निवेश की आवश्यकता होती है। पार्लर खोलने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई गयी स्कीमों के अन्तर्गत व्यापार करने के लिए जो लोन की व्यवस्था हो, उसका लाभ उठाएं। इस तरह के लोन में ब्याज दर कम होती है और बहुत ही आसान किश्तो में आप अपना लोन उतार सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर व्यवसाय से लाभ
Profit from Beauty Parlor Business

किसी भी बिकानस को शुरु करने से पहले उसकी लाभ हानि को ध्यान में रखा जाता है। इसलिए आपको ब्यूटी पार्लर बिजनेस शुरु करने से पहले उसके मेकअप और अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। आपको मेकअप की पूरी जानकारी होनी चाहिए अन्यथा आपको मेक अप स्पेशलिस्ट गर्ल को हायर करना पड़ेगा। ब्यूटी पार्लर से होना वाला लाभ बाकाार और ग्राहक पर निर्भर करता है। जितने ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आएंगे हमारा लाभा भी बढ़ता जाएगा। हाँ, आज ब्राइडल या स्पेशल ब्राइडल मेकअप के ज्यादा भी चार्ज कर सकते हैं। शादी के सीजन में पॉर्लर की रोजाना औसतन कमाई 20 हज़ार से 30 हज़ार तक भी बढ़ सकती है।

विशेष बात यह है कि यदि आप ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए किसी मशहूर ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको लाभ भी ज्यादा होगा लेकिन  इसके लिए निवेश भी ज्यादा करना होगा ।

ब्यूटी पार्लर व्यवसाय के लिए कुछ मार्केटिंग टिप्स:-
Some Marketing Tips for Beauty Parlor Business

आपका पार्लर चाहे जितना भी बढिय़ा हो या आपकी दी जाने वाली सेवाएं सर्वश्रेष्ठ हो, लेकिन जब तक ज्यादा से ज्यादा लोग नहीं जानेंगे तब तक उस पार्लर का कोई लाभ नहीं। किसी भी व्यवसाय की प्रसिद्धि के पीछे उसको मार्केटिंग बहुत ही जरुरी है। हर व्यवसाय में साल-दर-साल काफी बदलाव आते हैं लेकिन आप अच्छी मार्किटिंग से किसी भी कॉम्पेटीटर का मुकाबला कर सकते हैं।

कुछ मार्केटिंग टिप्स:-

  • हर प्रसिद्ध गली व चौराहे पर आपके पार्लर का बोर्ड होना चाहिए।
  • अपने पार्लर की लोकेशन को गूगल मैप पर अपलोड करें।
  • सोशल मीडिया पर आएं।
  • गूगल और फेसबुक विज्ञापन का उपयोग करें।
  • आप अपनी फेसबुक पर तैयार की गई दुल्हन के साथ फोटो पोस्ट कर सकते हैं उससे भी आपकी अच्छी मार्केटिंग हो जाएगी। (इसके लिए कस्टमर से इजाजत लेना जरुरी होगा)
  • शादी के लिए तैयार दुल्हन के साथ हमेशा फोटो ले और उन फोटो का एक एल्बम बनाकर की शॉप में रखे जो भी लोग आपकी शॉप में आये वो उसे देख सके।
  • अपने रेगुलर कस्टमर्स को ज्यादा से ज्यादा ऑफर्स दें।
  • उपहार व प्रमाण पत्रों को प्राथमिकता दें।
  • अपने ब्यूटी पार्लर की सभी तरह की सेवाओं के रेट है एक बोर्ड पर लिखवा कर दुकान के बाहर लगा दे। जिससे लोगों को प्राइस का पता लग जायेगा, जिससे आपके ग्राहकों की संख्या में इजाफा होगा।
  • शुरुआत में आप दूसरे ब्यूटी पार्लर की बजाय कम पैसे ले जिससे आपके पास काम आना शुरु हो जायेगा।
  • अपनी जान पहचान वाले लोगों को थोड़ा डिस्काउंट जरूर दे जिससे दो फायदे होंगे – एक तो वे लोगों आपके रेगुलर कस्टमर बन जाएंगे और दूसरा आपके कस्टमर बढाने में भी आपकी मदद करेंगे।
  • थोड़ा सा डिस्काउंट आपकी बहुत मदद कर सकता है। ऑफ सीजन में हमेशा डिस्काउंट स्कीम चलाये जिससे भी कस्टमर आपके पास आते रहेंगे।

 

Back to top